top of page

Some Important Adverbs


(1) "Too" इसका अर्थ होता है, More Than Enough अर्थात Excess ज्यादा (अतिशय), Too का प्रयोग Very के अर्थ में करना गलत है,Very का अर्थ होता है बहुत, जबकि Too का अर्थ होता है हद से ज्यादा,अत्यधिक(अतिशय),यदि हम किसी मित्र को देखकर यह कहें I Am Too Glad To Meet You. तो इसका अर्थ होगा कि ''मैं आपसे मिलकर इतना खुश हूँ जीतना नहीं होना चाहिए ."

(A) Too + Infinitive : Too के बाद "to"Infinitive(क्रिया रूप को प्रकट करने वाला) का प्रयोग एक Negativity (नकारात्मकता ) व्यक्त करता है.

जैसे : -

He is Too Weak To Walk.

(वह इतना कमजोर है कि चल नहीं सकता )

She Is Too Poor To Pay Her Fee.

(वह इतनी गरीब है कि अपनी फीस जमा नहीं कर सकती)

(B) ''Too'' का प्रयोग "भी'' के लिए भी किया जाता है; जैसे :

He Too Went to America

वह भी अमेरिका गया.

He Lost His Bag And Books Too.

वह अपना बैग व किताबें भी भूल गया.

(2) Much/Very: "Much" का प्रयोग Comparative Degree (तुलनात्मक) के Adverb या Adjective के पहले किया जाता है,जबकि Very का प्रयोग Positive Degree है, जैसे : -

Ram Is Much Stronger Than Rahim.

राम रहीम से ज्यादा ताकतवर है

She Is Much More Beautiful Than Sarla.

वह सरला से कहीं ज्यादा सुंदर है

Ram is A Very Strong Man.

राम बहुत मजबूत आदमी है

Sarla Is A Very Intelligent Girl.

सरला बहुत बुद्धिमान लड़की है

(3) Since/ Ever Since : Since का प्रयोग Perfect Tense (पूर्ण काल,जो बीत चूका है) में किया जाता है,इसका अर्थ होता है,जब से,तब से.

कभी- कभी वाक्य में Since का प्रयोग अंत में किया जाता है एवं इससे पूर्व Ever का प्रयोग किया जाता है,Ever Since का अर्थ होता है, तब से जैसे :-

I First Met Her Three Years Ago And Have Remembered Her Face Ever Since.

मैं उसे तीन साल पहले मिला था,तबसे उसकी शक्ल मुझे याद है.

I Saw Her Five Years Ago And Had Been Trying To Meet Her Ever Since.

मैं उसे पांच साल पहले देखा था तबसे उससे मिलने की कोशिश कर रहा था/हूँ

(4) Presently/Just Now : Presently का अर्थ होता है "इस वक्त" "At Present"At Present" के लिए एवं शीघ्र (Soon) ही Future में होने वाले कार्य के लिए किया जाता है, "Just Now" का प्रयोग वर्तमान में पूर्ण होने

ले कार्य (Present Perfect) हेतू किया जाता है. जैसे :-

I Am Presently Busy.

मैं इसवक्त व्यस्त हूँ

I Shall Discuss About This Matter Presently.

मैं इसवक्त इस मसले के बारे में चर्चा करूँगा

He Has Arrived Just Now.

वह अभी पहुँच है

I Have Completed My Work Just Now.

मैंने अभी अपना गृहकार्य पूरा किया है

Just Now का अर्थ A Moment Ago भी होता है,

(5) Late/Lately :Late का अर्थ होता है "देर से" जबकि Lately का अर्थ होता है "अभी'' या "हाल ही में " (Recently). जैसे :-

He Came Late Today.

आज वह देर से आया

He Has Come Lately.

वह हाल ही में आया है

She Finished Her Homework Lately.

उसने अपना गृहकार्य देर से पूरा किया

You're Late.

तुम देर से आए हो

Lately का प्रयोग Present Perfect (पूर्ण वर्तमान,वर्तमान में हुआ कार्य) में होता है, क्यूंकि यह वर्तमान में पूर्ण होने वाले कार्य को व्यक्त करता है.

(6) Hard/Hardly: Hard का अर्थ होता है कठिन, जबकि Hardly(मुश्किल से) का अर्थ Negative अर्थ में लिया जाता है; जैसे :-

He Works Hard.

वह कड़ी मेहनत करता है

He Hardly Work.

वह मुश्किल से काम करता है (बहुत कम)

(7) Most/ Mostly : Most का अर्थ होता है सबसे अधिक है,जबकि Mostly का अर्थ है , अधिकांश,ज्यादातर; जैसे :-

He Is The Most Intelligent Student Of All.

वह सभी छात्रों में सबसे बुद्धिमान छात्र है.

The Candidates Were Mostly From Rural Area.

अधिकांश/ज्यादातर उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्र से थे.

The Audience Consisted Mostly Of Girls.

दर्शकों में ज्यादातर लडकियाँ शामिल थी

(8) Before/Ago : दोनों का अर्थ है पहले, Before का प्रयोग Past या Present Perfect के साथ हो सकता है; जबकि Ago का प्रयोग Present Perfect के साथ नहीं हो सकता है; जैसे :-

I Never Before Seen Seen Such A Beautiful Lady.

मैंने ऐसी खुबसुरत लड़की पहले कभी नहीं देखी.

I Have Visited This Place Before.

मैंने इस जगह पहले भी दौरा किया है

I Came Here Two Days Ago.

मैं यहाँ दो दिन पहले यहाँ आया.

(9) No/Not :- Not का प्रयोग Auxiliary (सहायक) के बाद किया जाता है; जबकि No का प्रयोग Noun से पूर्व किया जाता है; जैसे :-

I Have No Pen(Pen Is A Noun).

मेरे पास पेन नहीं है .

I Haven't Any Pen.

मेरे पास कोई पेन नहीं है.

He Has No Pen.

उसके पास पेन नहीं है.

He Does Not Have Any Idea.

उसके पास कोई आईडिया/विचार नही है.

(10) Still/Yet/Already : Still का प्रयोग वर्तमान में हो रहे है कार्य के लिए किया जाता है, भूतकाल के लिए इसका सामान्तया प्रयोग नहीं होता है; जैसे-

He Is Still Asleep.

वह अब भी सो रहा है या वह अब भी नींद में है

It Is Still Raining.

अब भी बारिश हो रही है.

Yet प्रश्न के साथ भविष्य में पूर्ण होने की आशंका वाले कार्यों के लिए किया जाता है; जैसे :-

Has She Come Yet?

क्या वह अभी आयी ?

Has The Jeep Arrived Yet?

क्या जीप अभी पहुँची है ?

Not Yet का प्रयोग भविष्य में पूर्ण होने की आशंका वाले कार्यों के लिए किया जाता है; जैसे -

Has She Come, Not Yet?

वह अभी तक नहीं आयी?

The Jeep Hasn't Arrived Yet.

जीप अभी तक नहीं पहुँची.

Already : इसका अर्थ होता है पहले से, जब कोई कार्य की आशा से पहले पूर्ण हुआ होता है तो सामान्तया Already का प्रयोग किया जाता है; जैसे :-

He Already Went To Market Before You Come.

तुम्हारे आने से पहले ही वह बाजार चला गया

I Told You Already.

मैंने तुम्हे पहले ही बताया है.

(13) There: इसका प्रयोग जब वाक्य के शुरू में किसी चीज़ के होने को बताता है, तो वाक्य में Subject अनिश्चित रहता है; ऐसे वाक्यों में Structure निम्न प्रकार होता है :-

There Is A Glass On The Table.

टेबल पर एक गिलास है.

There Are Two Books Under The Bed.

बिस्तर के नीचे दो किताबें हैं.

(14) Fairly/Rather : Fairly का प्रयोग Good Sense में तथा Rather का प्रयोग Bad Sense में किया जाता है; दोनों के अर्थ ''मात्रा'' को व्यक्त करते हैं

Coffee Is Fairly Hot.

कॉफ़ी अच्छी गर्म है

Coffee Is Rather Hot.

कॉफ़ी न पसंद आने योग्य गर्म है

(15) Just : इसका अर्थ होता है ''अभी'', Just का प्रयोग सामान्तया Present Perfect में किया जाता है; जैसे :-

He Has Just Arrived.

वह अभी पहुँचा.

They Have Just Gone Out.

वे अभी बाहर गए.

Just का अर्थ एकदम सही समय हेतू भी किया जाता है; जबकि इसका प्रयोग Past Simple में भी किया जा सकता है; जैसे :-

They just Caught The Train.

उन्होंने अभी ट्रेन पकड़ी.

Just का प्रयोग समय हेतू निम्न प्रकार से किया जाता है :

It Has Just Struck Seven.

अभी अभी 7 बजे हैं.

It Has Just Struck Three.

अभी अभी 3 बजे है.

(16) Early/Soon/Quickly : Early का प्रयोग Adjective (विशेषण) एवं Adverb दोनों के तरह से किया जा सकता है ; जैसे :-

He Came Early in The Morning.

वह सुबह जल्दी आया था/आया.

Roses Blossomed Early This Spring.

गुलाब बसंत के मौषम में जल्दी खिल गये.

जबकि, Soon का प्रयोग After A Point Of Time, के अर्थ में किया जाता है; जैसे :-

She Came To Meet Me Soon After Ram Arrived.

राम के पहुँचने के तुरंत बाद वह मुझसे मिलने आयी.

Get Well Soon.

जल्दी ठीक हो जाओ.

Quickly : इसका अर्थ, कार्य करने की गति से लिया जा सकता है.

He Did The Repair Quickly But Not Very Well.

उसने जल्दी मरम्मत तो की लेकिन अच्छी तरह से नहीं.

I Hope You Can Do The Repair Soon.. I Need This Car.

मुझे आशा है आप जल्द ही मरम्मत कर सकते हैं, मुझे इस कार की जरूरत है

(17) Seldom Or Never/Seldom If Ever : Seldom के साथ या तो Or Never या If Ever आता है ( Seldom of Ever )लिखना गलत है ; जैसे :-

She Seldom Or Never Tells Lies.

वह शायद ही झूट बोलती है

Recent Posts
bottom of page