NEGATIVE SENTENCE नकारात्मक वाक्य
Negative Sentence
मैं नहीं जाऊंगा
I Won’t Go
मैं वहां नहीं गया था
I Had Not Gone There.
मैं वहा नहीं जा सकता
I Can’t Go There.
तुम्हे वहां नहीं जाना चाहिए
You Should Not Go There.
तुम्हे वहां नहीं जाना चहिये था
You Should Not Have Gone There.
वह अभी नहीं आया है
He Has Not Come Yet.
वह वहां नहीं पहुंचा होगा
He Will Not Have Reached There.
उसे अच्छा नहीं लग रहा था
He Was Not Feeling Well.
मैं तुमसे नहीं पूछ रहा हूँ
I Am Not Asking You.
वह यहाँ नहीं आया था
He Had Not Come Here.
मैं वहां नही जा सकूँगा
I Will Not Be Able To Go There.
वह यहाँ नहीं आता है
He Does Not Come Here.
मैं वहां नहीं जाता
I don’t Go There.
वह यहाँ नहीं आया
He Has Not Come Here.
कुछ और उदाहारण :-
मैं यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं सकता
I Can’t Accept This Responsibility.
मैं उसे पहचान न सका
I Couldn’t Recognize Him.
मैं कल तुम्हारे यहाँ नहीं आ पाउँगा
I Won’t Able To Come To You Tomorrow.
तुम्हे वादा नहीं तोडना चाहिए था
You Should Not Have To Broken The Promise.
उसे अंग्रेजी बोलना नहीं आता
He Can’t Speak English.
नोट:- हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में करते समय कभी कठिनाई हो तो आप यह भी करके देख सकते हैं की उस हिंदी वाक्य को हिंदी में ही दूसरी तरह से कैसे कहा जा सकता है, जैसे यही उपर दिया गया वाक्य – उसे अंग्रेजी बोलना नहीं आता
, इसी को हिंदी में दूसरी तरह वह अंग्रेजी नहीं बोल सकता ऐसा भी कहा जा सकता है सकना – Can इसलिए can आया .
उसे मेरे नाम का सही उच्चारण करना नहीं आता
He Cannot Pronounce My Name Correctly.
मुझे मेरा पेन कहीं नहीं मिल रहा है
I Can’t Find My Pen Anywhere.
मुझे ऐनक के बिना ठीक से दिखाई नहीं देता है
I Can’t See Well Without Glass.
हमें अँधेरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था
We Couldn’t See Anything Because Of Darkness.
आप लोगों को हमेशा मुर्ख नहीं बना सकते
You Can’t Befool People All The Time.
मुझे आपकी आवाज सुनाई नहीं दे रही है, जोर से बोलो
I Can’t Here You, Speak Loudly.
मैं यह बटन नहीं निकाल पा रहा हूँ
I Can’t Unfasten this Button.
मुझसे यह गांठ खुल नहीं रही है ,बहुत कसी हुई है
I Can’t Untie This Knot. It’s Too Tight.
तुम्हे सारे पैसे खर्च नहीं करने चाहिए थे
You Shouldn’t Have Spent All The Money.
यह सही नहीं हो सकता
This Can’t Be Right.
यह समाचार सच नहीं हो सकता
This News Can’t Be True.
मुझे ज्यादा इन्तजार करना नहीं पड़ा
I Didn’t Have To Wait Long.
मुझे हर रोज वहां जाना नहीं पड़ता
I Don’t Have To Go There Every Day.
तुम्हे पदों को पानी नहीं देना चाहिए था
You Shouldn’t Have Watered The Plants.
हमें नकारात्मक विचार नहीं रखना चाहिए
We Should Not Think Negatively.
वे यहाँ कदापि न आए
They Must Not Come Here.
तुम्हे अपने नाख़ून बिलकुल नहीं चबाने चाहिए
You Must Not Bite Your Nails.
हमें एक दुसरे से कुछ लेना देना नहीं है
We Do Not Owe Each Other Anything.
मैं उसकी परवाह नहीं करता
I Don’t Care Him.
मुझे उस बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं है
I Don’t Know Anything About It.
हम अभी तक किसी भी निर्णय पर नहीं पहुचे हैं
We Haven’t Reached Any Decision Yet.
वह मेरी कमर तक भी नहीं आता
He Doesn’t Even Come Up To My Waist.
मैंने उसे नहीं पहचाना
I Don’t Recognize Him.
मुझे ऐसा नही लगता
I Don’t Think So.
उसे ऐसा नहीं लगता
He Don’t Think So.
मैं उसे इस नौकरी के लायक नहीं समझता
I Don’t Consider Him Suitable For This Job.
मैं अब विस्तार में नहीं जाऊंगा
I Won’t Go Into Detail Now.
तुम मुझे इस बारे में विशेष उत्साहित नहीं दीखते
You Don’t Seem Very Enthusiastic About This.
वह रसोई वगैरह कुछ नहीं बना रही थी , बस बैठी हुई थी
He Wasn’t Cooking or Anything, She Was Just Sitting.
यह सारी खरीद एक थैली में नहीं आएगी
One Bag Won’t Hold All This Shopping.
हमारा नया घर अभी घर जैसा नहीं लगता
Our New House Doesn’t Fee Like A Home Yet.
मैंने यह जानबूझ कर नहीं किया
I Didn’t Do This Purposely.
मैं आपको और तकलीफ नहीं देना चाहता
I Don’t Want To Cause You Any More Trouble.
मैं तुम्हे दोष नही दे रहा हूँ ,
I Am Not Blaming You.