top of page

कुछ छोटे-छोटे शब्द और उपयोगी वाक्य

कुछ छोटे-छोटे शब्द और उपयोगी वाक्य

कुछ छोटे-छोटे शब्द और उपयोगी वाक्य

Hey- किसी का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है, सामान्यत: यह शब्द नम्र नहीं माना जाता.

Hey! What Are You Doing? अरे, तुम कहाँ जा रहे हो ?

Hey! You… Take Your Hands Off Of My Bike. अरे,मेरी बाइक से हाथ हटाओ

Hey, You With The Hat – Come Here.

Hey,Baldie – Mind Your Language. अरे, गंजे, मुंह संभाल कर बोलो

The Heck- क्रोध अथवा आश्चर्य व्यक्त करने के लिए अथवा वाक्य पर जोर देने के लिए The Heck का प्रयोग किया जाता है , जैसे:-

Where The Heck Have They Gone? We Are Already Late.

ओह्ह हो कहाँ चले गए वे लोग, हम पहले से ही बहुत लेट है

How/What About..? कैसा रहेगा? के बारे में (तुम्हारा) क्या ख्याल है ?

How About Tea? चाय के बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है

What About Going Swimming? स्विमिंग जाने के बारे में ख्याल है

By The Way – कोई न्य विषय बीच में ही शुरू करते समय अथवा कोई नया सवाल बीच में ही पूछते समय By The Way का प्रयोग किया जाता है , जैसे –

I Think We Should Take Some Rest Now, By The Way, What Time Is It?

मुझे लगता है , हमे थोडा करना चाहिए, अच्छा वैसे समय क्या हुआ है ?

Talk/Speak Of The Devil – किसी का नाम लेते ही अनपेक्षित रूप से उस व्यक्ति क हाजिर होने जाने पर इस वाक्यांश का प्रयोग करते हैं , जैसे –

I Think Rahul Will Not Come Today, Oh, Speak Of The Devil, Here He is.

मुझे लगता है ,राहुल आज नहीं आयेगा, अरे नाम लेते ही हाजिर हो गया यह तो

On Earth- प्रश्न पूछने वाले को किसी अनपेक्षित उत्तर की अपेक्षा है , यह दर्शाने के लिए अथवा आश्चर्य व्यक्त करने के लिए Why, When, Where, How और Who इन प्रश्नवाचक शब्दों के साथ On Earth का प्रयोग किया जाता है, जैसे –

What On Earth Are You Doing Here In My Room?

तुम कर क्या रहे हो यहाँ मेरे रुम में ?

Hell- क्रोध व्यक्त करने के लिएये अथवा बल देने के लिए निम्न प्रकार से Hell का प्रयोग किया जाता है , जैसे –

Oh, Hell, I Have Broken My Glass….मेरा चश्मा टूट गया है

It’s Hell Of A Good Book. यह बहुत ही अच्छी किताब है

Where The Hell Are You Going? तुम जा कहाँ रहे हो

Just A Minute- एक मिनट/एक सेकंड/एक मिनिट- थोडा इन्तजार करने को कहने के लिए या दूसरा बोल रहा हो,उस समय हमें बीच में ही कुछ कहना हो तो इस शब्दों का प्रयोग किया जा सकता है

Gimme Just A Minute, I Will Get Back…

Kindly – अक्सर क्रोध आने के बावजूद, सभ्यता प्रदर्शित करने के लिए आज्ञावाचक वाक्य में Kindly का प्रयोग किया जाता है, जैसे –

Kindly Give My Book Back, कृपा कर मेरी किताब वापस कर दो,

You Know- विशेष अर्थ न रखने वाला यह वाक्यांश आगे आगे क्या कहना है, यह सोचते समय अथवा किसी बात को याद करने की कोशिश करते समय प्रयोग में आता है

You Feel Very Bored,You Know, When You Have Nothing To Do.

आदमी उब जाता है, हमारे पास करने को कुछ नहीं होता है

How Do You Like- किसी की राय पूछते समय कैसा लगा इस अर्थ में इसका प्रयोग किया जाता है, उदा-

How Do You Like Our New House?

हमारा नया घर आपको कैसा लगा ?

There, There/Now, Now- सांत्वना करते समय बोलते हैं,जैसे –

Now, Now, Don’t Cry – नही, नहीं, नहीं, रोओ मत

What’s IT Called/ What’s (It’s/His/Her)…Name/What D’ You Call It – किसी व्यक्ति का अथवा वास्तु का नाम याद न आ रहा हो तो क्या नाम है उसका, क्या कहते हैं उसे, ? इस अर्थ में इनका प्रयोग करते हैं, जैसे -

Your Friend, What’s His Name,That Tall One,Had Come Here In The Morning.

तुमारा मित्र, क्या नाम है उसका,वो लम्बा सा, सुबह यहाँ आया था

You Have Recently, Bought A Machine, What’s It Called – Yes, A Vacuum Cleaner

हमने अभी हाल में एक मशीन खरीदी है, क्या कहते है उसे, हाँ वेक्यूम क्लीनर

Same Difference- का प्रयोग यह दर्शाने के लिए किया जा सकता है ,की आपने जो कहा वह पूरा सही नहीं था यह आप मानते हैं, लेकिन जो फर्क था वह भी कोई खास नहीं था ऐसा भी आपको लगता है. निम्न वार्तालाप देखें –

He Has Bought A New Car Recently – उसने अभी हाल में एक नई कार खरीदी है

-Actually It is a Van दरअसल, वन है यह तो

Same Difference- हाँ वाही

Well- कोई वाक्य प्रारंभ करते समय अथवा किसी विषय की ओर फिर से मुड़ते समय नीचे की तरह Well का प्रयोग किया जाता है

Well, I Must Leave Now – अच्छा, अब मुझे निकलना चाहिए

Well, Let’s Start Now – अच्छा, अब हम शुरू करें/करते है

Well Then, Let Me Leave Now – तो ठीक है, अब मैं निकलता हूँ

Well Now, What Do You Think Should Be Done? – तो अब क्या करना चाहिए ऐसा तुम्हे लगता है ?

Well, Now That You Insist So Much I will Come. अच्छा ठीक है, तुम तुम इतना आग्रह कर रहे हो तो मैं आऊंगा

In The World- आश्चर्य व्यक्त करने के लिए या वाक्य पर जोर देने के लिए निम्न प्रकार से In The World का प्रयोग किया जा सकता है

He Doesn’t Have A Worry In The World.

कोई चिंता नहीं है उस आदमी को.

What In The World Are You Doing In The Cupboard?

तुम आलमारी में कर क्या रहे हो ?

Don’t Be Silly.

मुर्ख जैसा आचरण मत करो

Be Your Age/Act Your Age.

तुम्हारी उम्र को शोभा दे ऐसा आचरण करो

All Right.

ठीक है, मुझे मान्य है

Mind Your Own Business.

अपने काम से काम रखो

I Had A Hunch That You Would Come Today.

मुझे लगा ही था की तुम आज जरुर आओगे .

You Are Not Fat At All – It’s All In The World.

तुम बिलकुल मोटे नहीं हो, तुम्हे सिर्फ वैसा लगता है

Here, Mind, You Are Standing On My Foot.

अरे देखो, मेरे पैर खड़े हो

Wait A Minute/Wait A Moment….I Am Just Coming.

एक मिनट, मैं अभी आया

What’s All This Nonsense ?

यह क्या मुर्खता है ?

You Have Spilt My Tea, You Nitwit!!

तुमने मेरी चाय गिरा दी, मुर्ख

I Will See You Tomorrow Morning, Okay?

मैं तुमसे कल मिलता हूँ, ठीक है

Okay Then, See You Tomorrow.

ठीक है, कल मिलेंगे

What’s Troubling You Dear?

तुम्हे क्या परेशानी है,बेटे

What’s Your Business Here?

यहाँ तुम्हारा क्या काम है ?

It/This Is Not The Case

ऐसी कोई बात नहीं है

Are You Going To Help Me?

तुम मेरी मदद करने वाले हो या क्या ख्याल है ?

Get Off Of My Site.

मुंह काला करो

I Don’t Care/Who Cares.

मुझे परवाह नहीं है

Enough Of This,Pravin, Give That Pen Back To Her.

अब बस, बहुत हो गया,प्रवीण, वह पेन उसे वापस कर दो

Never Mind.

कोई बात नहीं / कोई चिंता मत करो

Welcome

सुस्वागतम / आपका स्वागत है

As You Wish/Prefer/Like

जैसी आपकी ईच्छा/मर्जी

Ok!! See You Around .

अच्छा फिर मिलेंगे

Recent Posts
bottom of page