USE OF GET,GO,DO,LET,LET ALONE,POINT,WISH,RUN
Get अंग्रेजी में बहुत ही उपयोगी शब्द है, निम्नासुर अलग अलग अर्थो में Get का प्रयोग किया जाता है
तुम्हे यह समाचार कब मिला
When Will You Get This News?
मैं यहाँ तुम्हारी सलाह लेने आया हूँ
I Came Here To Get Your Advice.
तुम्हारे रेडियो पर कौन कौन से स्टेशन लगते हैं
Which Stations Do You Get On Your Radio?
मुझे आज सुबह मेरे एक पुराने मित्र का फोन आया
I Got A Call From An Old Friend Of Mine This Morning.
तुम्हारी चाय ठंडी हो रही है
You Tea Is Getting Cold.
तुम जल्दी ही अच्छे हो जाओगे
You Will Get Better Soon.
वह तुम्हे मुशिकिल में डालने की कोशिश कर रहा है
He Is Trying To Get You Into Trouble.
कुर्सी से अपना पाँव हटाओ
Get Your Foot Off The Chair.
मुझे बच्चो को स्कूल के लिए तैयार करना है
I Have To Get Ready The Children For School.
ऐसा समाचार बड़ी तेजी से फैलता है
Such A News Gets Around/Round Very Fast.
मैं तुम्हे कल कितने बजे उठाऊ
What Time Shall I Get You Up Tomorrow.
मुझसे खिड़की बंद नहीं हो रही है
I Can’t Get The Window To Shut.
मुझे लगता है अब हमे टैक्सी लेनी चाहिए
I Think We Should Get A Taxi Now.
उसने क्या कहा मुझे समझ नहीं आया
I Didn’t Get What He Said.
बहुत शोर होने के कारण उसने क्या कहा
It Was A Very Noisy So I Didn’t Get What He Said.
मैं सुन नहीं सका
I Couldn't Hear.
मुझे गलत मत समझना
Don’t Get Me Wrong.
मैं दो घंटे में वापस आऊँगा
I Will Get Back In 2 Hours.
मेरी उससे आजकल मुलाकात नहीं होती
I Don’t Get To See Him These Days.
मुझे बहुत प्यास लगी है
I Have Got A Terrible Thirst.
मुझसे इस बोतल का ढक्कन निकल नहीं रहा है
I Can’t Get The Lid Off This Bottle.
उसे जुखाम हुआ है
He Has Got A Cold.
उसे बुखार आया है
He Has Got A Fever.
Go
मैं स्कूल जा रहा हूँ
I Am Going To School.
यह रास्ता मुंबई को जाता है
This Road Goes To Mumbai.
बस चलने लगी
The Bus Started To Running.
मेरा पेन कहाँ गया है
Where Has My Pen Gone.
मुझे लगता है वह पागल हो गया है
I Think He Has Gone Mad.
खराब होने से पहले यह आम खा लो
Eat These Mangoes Before They Go Bad.
एक दो दिन में सुजन कम हो जाएगी
The Swelling Will Go Down in A Couple Of Days.
जुलुस शांति से पार हो गया
The Procession Went Off Peacefully.
हम इस तरह जीते रह नहीं सकते
We Can’t Go On Living Like This.
क्या महिना भर अन्न के बिना रहना संभव नहीं
Is It Possible To Go Without Food For A Month
क्या चल रहा है
What’s Going On?
Do
तुम क्या कर रहे हो
What Are You Doing
क्या तुमने बर्तन मांज लिया
Have You Done The Dishes
क्या तुम यह पहेली हल कर सकते है
Can You Do This Riddle
तुम नाश्ते के लिए क्या कर रहे हो
What Are You Doing For Breakfast
यह फुल किसने लगाए
Who Has Done These Flowers
मुझे लगता है तुम्हे अपने नाख़ून काटने चाहिए
I Think You Need To Do Your Nails
यह चार प्रतिघंटा 200 किमी की गति से चलती है
This Car Can Do 200 Kms An Hour
ऐसी अनुशासन्हीनता यहाँ नहीं चलेगी
This Kind Of Indiscipline Won’t Do Here
क्या तुम्हे थोडा चांवल चाहिए
Would You Like Some More Rice
तुम्हारा कैसा चल रहा है
How Are You Doing
मेरा अच्छा चल रहा है
I Am Doing Fine.
जूतों के फीते ठीक से बांधो, नहीं तो उलझ कर गिरोगे
Do Your Shoe Laces Up Properly Or You Will Will Trip Over
Let
मैं तुम्हे यहाँ बैठने नहीं दूंगा
I Wont Let You Sit Here.
मैं तुम्हे यहाँ बैठने नहीं दे सकता
I Can’t Let You Sit Here.
मुझे सोचने दो
Let Me Think.
मुझे पहले करने दो
Let Me Do First.
तुम्हे वहां जाने नहीं देना चाहिए
You Should Not Let Him Go There.
तुम्हे उसे वहां जाने नहीं देना चाहिए था
You Shouldn’t Have Let Him Go There.
इमारत में किसी को भी न जाने देने के हमें आदेश हैं
We Have Order Not To Be Let Anyone Go Into The Building.
Point
मुझे यह शुरू रखने में कोई मत नहीं दिखाई देता है
I See No Point In Continuing This.
मुझे वहां जाने में कोई मतलब दिखाई नहीं देता
I See No Point In Going There.
अब उसक राह देखने में कोई अर्थ नहीं
There Is No Point In Waiting For Him Now.
उससे बहश करना बेमतलब है
It Is Pointless In Arguing With Hum.
चिंता करने में क्या अर्थ है
What Is The Point Of Worrying.
इस चाक़ू की धार तेज है
This Knife Has A Sharp Point.
यह हमारी चर्चा का प्रमुख मुद्दा है
This Is The Main Point Of Discussion.
दुनिया विनाश के कगार पर है
The World Is The Point Of Destruction.
वह आया तब हम निकल ही रहे थे
We Were Just On The Point Of Leaving When He Came.
Wish
तुम्हारी सभी इच्छाएँ पूरी हो
May All Your Wishes Come True.
तो यह तुम्हारी इच्छा है
So This Is Your Wish.
तुम्हारी क्या बनने की इच्छा है
What Do You Wish To Become.
सभी दिन रविवार हो ऐसा मुझे लगता है
I Wish that All Days Were Sundays.
मैं वह नौकरी न छोड़ता तो अच्छा हुआ होता
I Wish That I Hadn’t Left That Job.
Run
मैं तुमसे अधिक तेजी से दौड़ सकता हूँ
I Can Run Faster Than You.
तुम्हे बुखार है
You Are Running A Fever.
थोड़ी देर इंजन चालू रखीए
Leave The Engine Running For Some Time.
नदी के बाजू से एक रास्ता जाता है
A Road Runs Along The River.
मेरी कार अब अच्छी चल रही है
My Car Is Running Well Now.
रेलगाड़ियाँ पहले कोयले से चलती थी
Trains Used To Run On Coal Before.
क्या तुम जानते हो यह मशीन कैसे चलाएँ
Do You Know How To Run This Machine.
यह कंपनी कौन चलाता है
Who Runs This Company.
मेरे पास के पैसे खत्म हो गये हैं
I Have Run Out Of Money.