top of page

Adverb, Adjective And Some Pronoun


Adverb, Adjective And Some Pronoun

कुछ मिश्रित सर्वनाम, विशेषण तथा क्रिया विशेषण

All

I Have Read All Of These Books.

मैंने ये सभी किताबे पढ़ी है

Drink All Of The Milk.

सारा दूध पी लो

I Lived Here All My Life.

मेरी पूरी जिंदगी में यहाँ रहा

They Invited Us All/All Of Us.

उन्होंने हम सब को निमत्रंण दिया

We All Know/All Of Us Know What Happened Yesterday.

हम सबको मालुम है क्या क्या हुआ

They Are All Ready.

वे सब तैयार हैं

We Are All Going/All Of Us Going.

हम सभी जा रहे हैं

Another

This Is Another Question.

यह दूसरा सवाल है

When One Person Speaks Another Person Should Listen.

जब एक आदमी बोल रहा हो तो दुसरे को सुनना चाहिए

In Another Three Months, Our Nabeel Will Be Four Years Old.

अगले/और तीन महीने में हमारा नबील चार साल का हो जायेगा

He Should Be Given Another Chance.

उसे एक और मौका देना चाहिए

Any

Do You Have Any Idea About It?

तुम्हे उस बारे में कोई अंदाजा है क्या

Are There Any Mangoes Left?

क्या कुछ आम बचे हैं

I Haven’t Read Any of This Books.

मैंने कोई भी किताब नहीं पढ़ी है

You Won’t Have Any More Trouble Now

वह अब किसी भी समय आ सकता है

He Can Come At Any Moment Now.

वह अब किसी भी समय आ सकता है

I Don’t Go There Any More/ Any Longer/ Anything/ Anyone/ Anyway/ Anywhere.

मैं अब वहां नहीं जाता

Has Anyone Seen My Pen Anywhere?

क्या किसी ने कहीं मेरा पेन देखा है

I Will Drop You At The Station If You Would Like – I Am Going That Way Anyway.

तुम चाहो तो मैं तुम्हे स्टेशन पर छोड़ दूंगा – वैसे भी मैं उसी रास्ते से जा रहा हूँ

Don’t Do Anything Like This.

ऐसा कुछ भी मत करो

You Will Not Find The Like Of Him Anywhere In The World.

आपको उसके सरीखा आदमी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा

Both

I Love You Both.

मेरा तुम दोनों पर प्रेम है

Both Pravin And Rahul Are My Friend.

राहुल और प्रवीन दोनों मेरे मित्र हैं

What Do You Want – Pen Or Pencil or Both?

तुम्हे क्या चाहिए – पेन या पेन्सिल या दोनों ?

I Want Both of These Books.

मुझे ये दोनों किताबे चाहिए

They Both/Both Of Them Come Here Every Day.

वे दोनों यहाँ प्रतीदिन आते हैं

He Is Both A Writer And A Publisher.

वह लेखक और प्रकाशक दोनों है

We Are Both Going There.

हम दोनों वहां जा रहे हैं

Each

( दो या दो से ज्यादा समूह में के हरेक का स्वतंत्र दृष्टि से विचार करते वक्त Each का प्रयोग किया जाता है

Each of Them/ They Each Bought That Book.

उनमे से हरेक ने वह किताब खरीदी

We Invited Each Of Them / Them Each.

हमने उन सब को ( उनमे से हरेक को) निमंत्रित किया

I Have Read Each Of These Books.

मैंने इनमे से हर किताब पढ़ी है

Each Of Us Has/ We Each Have That Book.

हममे से प्रत्येक के पास वह किताब है

Each Other/ One Another

Each Other तथा One Another दोनों का अर्थ सामान ही है , लेकिन One Another का प्रयोग थोडा औपचारिक समझा जाता है

We Seldom Meet Each Other.

हम एक दुसरे से शायद ही मिलते हैं

The Two Brothers Wear Each Other’s Clothes.

दोनों भाई एक दुसरे क कपड़े पहनते हैं

Either/ Neither

You Can Use Either Method, Both These Methods Are Easy.

आप इन दोनों तरीकों में से किसी भी तरीके का प्रयोग कर सकते हैं , ये दोनों तरीके आसन हैं

I Can’t Solve Either Of These Problems.

मैं इन दोनों तरीको में से कोई भी सवाल हल नहीं कर सकता

I Can Solve Neither Of These Problems.

मैं इन दोनों में से कोई भी सवाल हल नहीं कर सकता

Chairs Were Vacant on Either Side Of Me.

मेरे दोनों ओर की कुर्सियां खाली थी

Neither Of His Books Was Special.

उसकी कोई भी किताब खास नहीं थी

Neither Of Us Knows What To Do Next

इसके बाद क्या करना है हम दोनों में से किसी को मालुम नहीं है

I Have Got Two cars But Neither Is Dependable.

Every

He Comes Here Every Sunday.

वह हर रविवार को यहाँ आता है

Every Sentence In His Letter Had Some Mistake.

उसके पत्र के हर वाक्य में कोई न कोई गलती थी

We Meet Each Other Every Other Sunday.

हम एक दुसरे से हर रविवार को मिलते हैं

I Go To The Gym Every Third Day/ Every Three Days.

मैं अखाड़े में हर तीसरे दिन जाता हूँ

I Have Every Confidence In Your Ability

मुझे तुम्हारी योग्यता पर पूरा विश्वास है

Everyone/Everybody Opposed This Policy Of Government

सरकार की इस नीति का हर किसी ने विरोध किया

Good Bye, Every Body Let Us Meet Next Week.

हर कोई तैयार है

God Is Everywhere.

परमेश्वर सर्वत्र है

Everything Is All Right.

सब कुछ ठीक है

Few/ Little

( Few का प्रयोग गणनीय संज्ञाओं के साथ होता है और Little का प्रयोग संख्या में न गिनी जा सकने वाली अगणनीय संज्ञाओं के साथ किया जाता है, जैसे – Few-Books, Friends, Teachers, Places इत्यादि

Little-Time, Experience, Knowledge, Water आदि

Few का उल्टा Many तथा Little का Much है

There Is A Little Hope Of His Getting Better.

उसके ठीक होने की बहुत कम उम्मीद है

I Have Read Few Books On This Subject.

मैंने इस विषय पर थोड़ी सी ही/ बहुत कम किताबें पढ़ी है

He Gave Us A Few Examples.

उसने हमे कुछ उदाहरण दिए

It Rained A Little Last Night.

कल रात थोड़ी बारिश हुई

A Little Patience Is Required.

थोड़े संयम की जरूरत है

We Had Little Time To Think

हमारे पास विचार करने के लिए बहुत कम समय था

We Have Spent The Little Money I Had

जो भी थोड़े पासे थे वे सरे मैंने खर्च कर दिए

The Few Stories She Told Us Were All Truly Inspirational.

Many/ Much

(गणनीय संज्ञा के साथ Many तथा जो गणनीय नहीं है उसके साथ Much का प्रयोग किया जाता है)

जैसे – Many Books, Cars, People, Boys

Much Time, Trouble, Experience इत्यादि

He Asked Many Question.

उसने कई सवाल पूछे

Many People Want To Speak English.

कई लोग अंग्रेजी बोलना चाहते हैं

Not Many People Know About This.

कुछ ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है

I Have Come Here So Many Times But These Road Still Confuse Me.

मैं यहाँ कई बार आया हूँ, लेकिन अभी भी मुझे इन रास्तों पर उलझन होती है

As Many As 5000 People Attended The Meeting.

सभा में अच्छे भले 5000 लोग उपस्थित थे

I Have Met Him Many A Time/ Many Times Before

मैं उससे पहले भी कई बार मिल चूका हूँ

A Good Many/ A Great Many People Had Joined The Procession.

जुलुस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे

He Has Written Three Books In As Many Years.

उससे तीन सालों में तीन किताबे लिखी है ( शाब्दिक अर्थ – उतने ही सालों में )

It Will Take Much Time.

बहुत समय लगेगा

I Don’t Go Out Much These Days.

मैं आजकल बाहर ज्यादा नहीं जाता

You Have Changed Much

तुम बहुत बदल गये हो

I Like This Very Much

मुझे यह बहुत पसंद है

He Talks Too Much

वह बहुत ज्यादा बोलता है

You Smoke Too Much.

तुम बहुत ज्यादा धुम्रपान करते हो

He Was Much Too Happy.

वह बहुत प्रसन्न था

I Am Feeling Much Better Now.

मुझे अब बहुत अच्छा लग रहा है

I Am Vey Much Impressed By Your Nature.

More

These Days He Is Working More Than Usual.

आजकल हमेशा की तरह ज्यादा काम कर रहा है

I Can’t Wait Anymore.

मैं और अधिक राह नहीं देख सकता

The More You Insist That You Are Able, The More People Will Doubt.

अपने काबिल होने का जितना अधिक तुम आग्रह करोगे लोगों को उतना संदेह होगा

Most

Most People Don’t Know When To Shut Up Their Mouth.

अपनी जबान कब बंद करें यह बहुत से लोगों को मालूम नहीं होता

Most Of My My Friends Are Businessmen

मेरे अधिकांश मित्र व्यापारी हैं

It Was The Most Unforgettable Experience In My Life.

यह मेरे जीवन का सबसे अविस्मर्णीय अनुभव था

Most Gold Is Used To Make Jewellery.

अधिकांश सोना गहने बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है

Next

Now What’s Your Next Plan?

अब तुम्हारी अगली योजना क्या है

What Happened Next?

फिर क्या हुआ

It Is Your Turn Now, Mine Is Next.

अब तुम्हारी बारी है, मेरी इसके बाद

It Is Next To Impossible.

यह लगभग असंभव है

Who Lives In The House Next To Yours?

तुम्हारे बगल के मकान में कौन रहता है

Would You Like To Sit Next To The Windows?

क्या तुम्हे खिड़की के पास बैठना पसंद है

I Will Meet You Next Week.

मैं तुम्हे अगले हफ्ते मिलता हूँ

One

He showed Me Ten Shirts, Out Of Them I Chose This One.

उसने मुझे दस शर्ट दिखाए, उनमें से मैंने यह चुना

These Shirts Are Cheap, Those One Are Expensive.

ये शर्ट सस्ते हैं, वे महंगे हैं

I Have Sold My Old Car, This One Is New.

मैंने मेरी पुराणी कार बेच दी है, यह नहीं है

I Didn’t Like This Pen – I Will Buy That One.

मुझे यह पेन पसंद नहीं आया, मैं वह लूँगा

Which Watch Did You Choose?

तुम कौन घडी चुनी?

  • That One/ The One At The Back

  • वह/वह पीछे वाली

Other

Hold The Bag In One Hand And The Box In The Other Hand.

एक हाथ में थैली और दुसरे हाथ में बक्सा पकड़ो

What Other Facilities Are Available Here?

दूसरी कौन सी सुविधाएँ यहाँ उपलब्ध है

We Met Him Just The Other Day.

हम उसे अभी हाल ही में मिले

I Read It In Same Book Or Ther.

मैंने यह किसी न किसी किताब में पढ़ा है

Own

This is My Own Idea.

यह मेरी अपनी कल्पना है

I Will Very Soon Have My Own House.

मेरे पास जल्दी ही मेरा खुद का मकान होगा

Is This A Rented House?

क्या यह किराए का मकान है

No, It’s My Own

नहीं, मेरा खुद का है

I Saw Him With My Own Eyes.

मैंने उसे खुद अपनी आँखों से देखा

I Heard This With my Own Ears.

मैंने यह खुद अपने कानो से सुना है

I Did This All On My Own.

मैंने यह स्वंय ( बिना किसी की मदद के) किया

Some

Take Some More.

और थोडा लो

This is Some Wisdom.

यह कुछ अक्लमंदी हुई

Some Have Compared Him To Shakespeare.

कुछ लोगों ने उसकी तुलना शेस्क्पियर से की है

Somehow

The Job Was Good, The Payment Was Good, But Somehow He Never Liked The Job.

नौकरी अच्छी थी, वेतन अच्छा था, लेकिन पता नहीं क्यों उसे वह नौकरी पसंद नहीं आयी

I Will Finish This Job Till Tomorrow Somehow.

कैसी भी हो/ किसी न किसी तरह मैं यह काम कल तक पूरा करूँगा.

Such

I Have Never Such Cruelty Before.

मैंने ऐसी क्रूरता पहले कभी नहीं देखी

I Have Never Read Such A Good Book.

मैंने इतनी अच्छी किताब कभी नहीं पढ़ी है

Such Is Life.

ऐसा है जीवन

Try To Tell Him In A Such A Way That He is Not Confused.

उसे उलझन नहीं हो इस तरह से बताने की कोशिश करो

Books Such As These Certainly Help To Create Self- Confidence

इस तरह की किताबें निश्चित रूप से आत्मविश्वास निर्माण करने में सहायता

करती है

Such A Huge Crowd

अब्ब, कितनी भारी भीड़!!

However

However Fast We Work, We Can’t Finish This Job On Time.

हम कितना ही तेजी से काम करें, फिर भी हम यह काम समय पर समाप्त नहीं कर सकते

However You Live, Don’t Forget Your Creator

आप किसी भी स्थिति में/ कैसे भी रहें, अपने निर्माता को न भूले

Whatever

Do Whatever You Can.

तुम जो कर सकते हो करो

Whatever I Have Got Is Not Mine In A Real Sense.

जो कुछ मेरे पास है वह सही अर्थो में मेरा नहीं है

Whatever Will Be, Will Be

जो कुछ होगा, होगा

Whatever Happens, I Will Go There

कुछ भी हो, मैं वहां जाऊंगा

We Will Leave On Time, Whatever The Weather.

हम समय पर निकलेंगे, मौषम कैसा भी रहे

Whatever The Reason, You Shouldn’t Have Been Late.

कारण कुछ भी क्यों न हो, तुम्हे देर नहीं करनी चाहिए थी

Whichever

Whichever Ways You Do It – it Is Definitely Not Easy.

Whoever

Whoever Has Done This Should Be Ashamed Of Himself.

जिसने भी यह किया है उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए

I Don’t Fear Him, Whoever He May Be.

मैं उस से नहीं डरता, वह कोई भी क्यों न हो

Whoever Told You Getting Rich Is Easy.

आमिर होना आसन होता है यह तुम्हे किसने बताया

Whomever

You Can Give To Whomever You Wish

जिस किसी को तुम यह देना चाहते हो उसे तुम दे सकते हो

Whenever

Whenever It Is Possible, I Wash My Clothes Myself.

जब भी संभव होता है, मैं मेरे कपड़े स्वंय धोता हूँ

I Go To My Mother Whenever I Get Time.

जब भी मुझे समय मिलता है, मैं माँ के पास जाता हूँ

Wherever

Wherever You Go, Wherever You Look, You Will See The Signs Of God

आप कहीं भी जाएं, कहीं भी देखें, आपको हर जगह परमेश्वर के चिन्ह दिखाई देंगे

Recent Posts
bottom of page