QUESTION TAG प्रश्नवाचक
Question Tag
Question Tag की रचना :-
सकारात्मक वाक्य के अंत में :- स.क्रि. N’t + सर्वनाम
नकारात्मक वाक्य के अंत में :- स.क्रि. + सर्वनाम
नीचे के उदहारण से Question Tag का हिंदी में अर्थ और उपर की रचनाएँ स्पष्ट होगी
तुम्हे यह अच्छा नहीं लगता है, हैं ना
You Don’t Like This, Do You
तुम्हे अच्छा लगता है, है ना
You Like This, Don’t You
आजकल वह अमेरिका में रह रहा है, है ना
He Is Living In America These Days. Isn’t He
मुझे तुम्हारे सात सौ रुपए देने हैं न
I Owe You Rs. 700, Isn’t I
वह विशुद्ध मुर्खता थी, है की नहीं
That Was A Plain Foolishness, Wasn’t It
सत्रह तारीख को सोमवार है, है ना
The Seventeenth Is A Monday, Isn’t It
उसने हमे सचमुच आश्चर्य चकित किया, है ना
He Really Surprised Us, Didn’t He
उन दोनों में किसी को अंग्रेजी बोलना नहीं आता, है न
Neither Of Them Can Speak English, Can They
वह अंग्रेजी बोल सकता है, है न
He Can Speak English, Can’t He
उनके पास टीवी नहीं है न
They Don’t Have A T.V, Do They
Let Us अथवा Let’s से शुरू होने वाले वाक्य का Question Tag Shall We होता है, जैसे – Let’s Leave Now,Shall We?
I Am से प्रारंभ होने वाले सकारात्मक वाक्य का Question Tag Aren’t I होता है,जैसे – I Am Ready,Aren’t I
वाक्य में Everyone, Everybody, Someone, No One, Nobody, None, Anyone, Anybody और Neither ये कर्ता हो तो Question Tag में They यह सर्वनाम आता है.
Are You Okay ? इस वाक्य का अर्थ क्या तुम ठीक हो ? ऐसा तो होता ही है, इसके अलावा बोलने के तरीके से तुम ठीक हो न ? यह भी हो सकता है
se Of IT
It + Be का रूप + विशेषण + To + क्रिया का पहला रूप
अंग्रेजी बोलना आसान है
It Is Easy To Speak Englsih.
इस दीवार पर से कूदना मुश्किल है
It Is Difficult To Jump Over This Wall.
आलोचना करना बहुत आसन है
It Is Easy To Criticise.
उसकी सलाह लेना अनावश्यक है
It’s Unnecessary To Take His Advice.
सोचना जरूरी है
It’s Necessary To Think.
वहां 6 बजे से पहले पहुंचना नामुकिन है
It’s Practically Impossible To Get There Before 6 o’clock.
यह सिद्ध करना बहुत मुश्किल होगा
It Will Be Very Difficult To Prove This.
इस पर भरोसा करना मुश्किल है
It’s Hard To Believe This.
हर बात के लिए उसे दोष देना ठीक नहीं है
It’s Not Fair To Blame Him For Everything.
वहां जाना खतरनाक हो सकता है
It Can Be/May Be Dangerous To Go There.
यह सिद्ध करना मुश्किल है
It Is Difficult To Prove This.
क्या यह सिद्ध करना मुश्किल है
Is It Difficult To Prove this.
यह सिद्ध करना संभव नहीं है
It’s Not Possible To Prove This.
तुम्हारा वैसा कहना जरूरी नहीं था
It Was Not Necessary For You To Say That.
क्या मेरा वहां जाना जरूरी है
Is It Necessary For Me To Go There.
शांत रहना उसके लिए मुशकिल है
It’s Impossible For Him To Quiet.
इस तरीके का प्रयोग करना हमारे लिए अधिक आसान होगा
It Would Be Easier For Us To Use This Method.
हमारा समय पर पहुंचना असंभव है
It’s Impossible For Us To Reach On Time.
उसकी सलाह लेना तुम्हारे लिए अच्छा है
It Is Good For You To Take His Advise.
रहने के लिए यह जगह अच्छी नहीं है
It Is Not A Good Place To Live.
उस मुकाबले में भाग लेना एक अच्छा अनुभव था
It Was A Good Experience To Take Part In That Competition.