top of page

ORDER,NEWS PAPER Structure Rule


NEWS PAPER SENTENCE WITH HINDI

कर्म + Be To + क्रिया का पहला रूप

सुचना अथवा आदेश देने के लिए, क्या करें/ क्या न करें/ क्या करनाहै, यह बताने के लिए Be To का प्रयोग किया जा सकता है, तब Be के स्थान पर Be का वर्तमानकलिन रुपे (Am/Is/Are) आएगा

उदहारण :-

तुम्हे उस कोने में चुपचाप बैठना है

You Are To Sit Quiet In That Corner.

उसे पाँच बजे तक यहाँ रुकना है

He Is To Stay Here Till 5 O’Clock.

कोई भी इस बटन को न दबाएँ

No One Is To Press This Button.

कोई भी अनुमति के बिना बाहर न जाएँ

No One Is To Go Out Without Permission.

भविष्यकाल की नियोजित बातों के बारे में बात करते समय Be To का प्रयोग किया जाता है

हम कल नौ बजे निकलने वाले हैं

We Are To Leave At 9 Tomorrow.

उनका 12 मार्च को विवाह होने वाला है

They Are To Get Married On The 12th Of March.

मैं इस जुलाई फ़्रांस जाने वाला हूँ

I Am To Go To France This July.

कार्यक्रम पांच बजे शुरू होने वाला है

The Programme Is To Start At 5 O’Clock.

भविष्यकाल की नियोजित घटना को दर्शाने के लिए समाचार पत्र के शीर्षकों में Be के सिवा सिर्फ To + क्रिया का पहला रूप का प्रयोग किया जाता है जैसे :-

PM Narendra Modi To Visit Nagpur Tomorrow.

Be To का भूतकाल में प्रयोग

कोई क्रिया होने वाली थी इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए Be To के भूतकाल रूप का प्रयोग होता है, जैसे :-

कार्यक्रम पाँच बजे प्रारंभ होने वाला था

The Programme To Start At 5 O’Clock.

वह कल जाने वाला था

He Was To Go Yesterday.

कोई बात होना नसीब में था इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए Was/Were + To + क्रिया का पहला रूप का प्रयोग किया जा सकता है , वैसा होना ही था यह अर्थ इसमें से व्यक्त होता है , देखें :-

दुर्घटना में मरना उसके नसीब में था

He Was To Die In An Accident.

हमारी फिर कभी मुलाकात नहीं होनी थी

We Were Never To Meet Again.

Recent Posts
bottom of page