top of page

CONDITIONALS शर्त वाले वाक्य

Conditionals शर्त वाले वाक्य

  • शर्त वाले वाक्यों की अंग्रेजी में चार प्रमुख रचनाएँ है

रचना :- If + वर्तमान काल वाक्य, वर्तमान काल का वाक्य

प्रयोग :- कोई सामान्य अथवा वैज्ञानिक सत्य बताते समय इस रचना का प्रयोग किया जा सकता है , जैसे :-

यदि आप दो और दो मिलाएँ, तो चार होते हैं .

If You Add 2 And 2, You Get Four.

If वर्तमान काल, वर्तमान काल

पानी पर तेल उड़ेलें तो वह तैरता है

If You Pour Oil On Water, It Floats.

तुमने पढाई की तो तुम पास हो जाओगे

If You Study, You Will Get Pass.

If का प्रयोग बाद में भी किया जा सकता है, जैसे उक्त वाक्य को इस प्रकार से भी कहा जा सकता है

You Will Get Pass, If You Study.

तुम्हारा काम समाप्त हो गया हो तो तुम जा सकते हो

If You Work Has Finished, You Can Go.

मुझे इसका पता लगा, तो मैं तुम्हे बताऊंगा

If I Come To Know This, I Will Tell You (Come To Know = पता चलना)

मुझे बुलाया गया तो मैं जाऊंगा

If I Am Inveted, I Will Go.

  • If + पूर्ण भूतकाल का वाक्य, कर्ता + Would/Could/Might + Have क्रिया का तीसरा रूप

प्रयोग :- भूतकाल में संभवनीय लेकिन घटित न हुई बातो के बारे में बोलते समय इस रचना का प्रयोग किया जाता है, दुसरे शब्दों में पहली क्रिया हुई होगी तो दूसरी क्रिया हुई होती ऐसा बताने के लिए इस रचना का प्रयोग किया जाता है, जैसे :-

तुम पढ़ी की होती तो तुम पास हो जाते

If + You Had Studied, You + Would Have+ Passed.

If + पूर्ण भूतकाल का वाक्य, कर्ता + Would Have + क्रिया का तीसरा रूप

तुमने मुझसे पूछा होता होता तो मैंने तुम्हे बताया होता

If You Had Asked Me, I Would Have Told You.

तुमने उसे अपनी परेशानी बताई होती तो वह तुम्हारी सहायता कर सकता था

If You Had Told Him Your Problem/Difficulty, He Would Have Helped You.

हम टैक्सी से आए होते तो शायद में रेलगाड़ी मिल जाती

If We Had Come By Taxi, We Would Have Caught The Train.

मैंने पढाई की होती तो मैं पास हो जाता

If I Had Studied, I Would Have Passed.

  • उक्त रचनाएँ तथा जानकारी ध्यान में रखते हुए निम्न वाक्यों का अध्ययन करें

उसने मुझे मारा तो मैं उसे मारूंगा

If He Hits Me I Will Hit Him

तुम्हे कोई भी परेशानी हो तो जरा मुझे बताना

If You Come Across Any Problem Please Let Me Know.

बारिश जारी रही तो हम बाहर नहीं जा सकेंगे

If The Rain Continuous, We Will Not Be Able To Go Out.

कल बारिश हुई तो मुकाबला रद होगा

The Match Will Be Cancelled If It Rains Tomorrow.

तुम्हे कुछ तकलीफ हो तो मैं टीवी बंद कर सकता हूँ

If You Have Any Trouble, I Can Turn Off The TV

मैंने तुम्हारा दिल दुखाया हो तो मुझे माफ़ करना

I Am Sorry If I Have Offended You.

तुम थोडा सरके तो मैं बैठ सकता हूँ

If You Move Along A Bit, I Can Sit Here.

वह सभ्यता से बात न करे तो फोन रख देना

If He Doesn’t Speak Politly, Just Put Down The Phone.

तुम कार से गए तो समय पर पहुंचोगे

If You Go By Car, You Will Reach On Time.

मैं ज्यादा देर तक खड़ा रहा तो मेरे घुटनो में दर्द होता है

If I Stand For A Long Time, My Knees Hurt.

वह आए तो मुझे बताना

If He Come, Tell Me.

तुम्हे यह समझ में आ गया होगा तो ठीक है, लेकिन अगर समझा नहीं होगा तो तुम मुझसे फिरसे पूछ सकते हो

If You Have Understood This, It’s OK, But You Haven’t You Can Ask Me Again.

तुम दौड़े होते तो समय पर पहुँच जाते

If You Had Run, You Would Have Reached On Time.

वह आए तो मुझे बताना

Tell Me If He Comes.

मुझे निमंत्रण दिया गया होता तो मैं जाता

If I Had Been Invited, I Would Have Gone.

मैं तुम्हारी जगह होता तो मैंने उसे दोष नहीं दिया होता

If I Were/Was You, I Would Not Have Blame Him.

तीसरा युद्ध हुआ तो क्या होगा

What Could Happen If He The Third World War Occurred.

  • कर्ता + Is/Am/Are + Always + क्रिया के साथ Ing

इस रचना में Is/Am/Are का अर्थ रहता है, रहती है, रहते हैं, इस प्रकार होता है,

और Always का अर्थ हमेशा .

वह हमेशा चिंता करता रहता है

He Is Always Worrying.

वह हमेशा किसी न किसी बात के बारे में चिंता करता रहता है

He Is Always Worrying About Something Or The Other.

वह हमेशा शिकायत करता करता रहता है

He Is Always Complaining.

वह हमेशा अपने नाख़ून चबाता रहता है

He Is Always Biting His Nails.

तुम हमेशा चिलाते रहते हो

Why Are You Always Shouting.

वह हमेशा आईने में खुद की ओर देखता रहता है

He Is Always Looking At Himself At The Mirror.

ये बच्चे हमेशा झगड़ते रहते हैं

These Children Are Always Quarreling.

Recent Posts
bottom of page