Use Of ''There'' There का उपयोग
There + Be का रूप + (विशेषण) + संज्ञा
Am/Is/Are ये Be के वर्तमान काल के रूप हैं, Was/Were ये भूतकाल के रूप है, Will Be यह Be का भविष्यकाल रूप है , वाक्य में Can, Should आदि सरीखी सहायक क्रियाओं का प्रयोग करने की आवश्यकता हो तो उसके साथ Be आएगा, वाक्य में Have/Has का प्रयोग करने की जरूरत हो तो Have/Has के साथ Be का तीसरा यानी Been आएगा.
अब उपर्युक्त रचना का प्रयोग समझने के लिए अगले वाक्यों पर ध्यान दें :-
हमारे बगीचे में आम के तीन पेड़ हैं
Three Mango Trees Are In Our Garden.
जुलुस में सैकड़ों लोग थे
Hundreds Of People Were In The Procession.
हमारे घर के सामने पेड़ है
A Tree Is In Front Of Our House.
तुम्हारी चाय में मक्खी है
A Fly Is In Your Tea.
साल में 365 दिन होते हैं
365 Days Are In A Year.
इस प्रकार कहना संभव होने पर भी ऐसे वाक्य प्रारंभ करने के लिए हम सामान्यत: There का प्रयोग करते हैं, ऊपर के वाक्य There का इश्तेमाल करके इस तरह होंगे :-
There Are Three Mango Trees In Our Garden.
There +Be का रूप + विशेषण + नाम + शेष भाग
There Were Hundreds Of People In The Procession.
There Is A Tree In Front Of Our House.
There Is A Fly In Your Tea.
There Are 365 Days In A Year.
कुछ वाक्य There के बिना संभव नहीं है, जैसे एक राजा था, यह वाक्य अंग्रेजी में There का प्रयोग कर इस प्रकार बनेगा , There Was A King.
There का यह प्रयोग पूर्णत: स्पष्ठ होने के लिए नीचे प्रयाप्त उदाहरण दी गए हैं
जुलुस में सैकड़ो लोग होंगे
There Will Be Hundreds Of People In The Procession.
उस कोने पर एक किताब की दुकान है
There Is A Bookshop On That Corner.
लगभग किसी भी धंधे में जोखिम होती है
There Is A Risk In Almost Any Business.
सभा में अधिक लोग नहीं थे
There Were Not Many People In The Meeting.
चुनाव में 6 उम्मीदवार खड़े थे
There Are Six Candidate Standing In The Election.
गाँव के कुछ भागों में काफ्र्यु था
There Was A Curfew In Some Parts Of Village.
क्या कोई समस्या है
Is There Any Problem ( यह वाक्य प्रश्नवाचक होने की वजह से There से प्रारंभ नहीं हुआ )
नाश्ते के लिए क्या है
What Is There For Breakfast.
क्या यहाँ आस पास कोई बेकरी है
Is There Any Bakery Near Here.
हाँ, उस होने पर है
Yes, There Is One On That Corner.
भोजन के बाद अधिक भाषण हुए
There Were Many Speeches After The Meal.
इस नीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा
There Will Be No Change In This Policy.
बेरोजगारों की संख्या में पाँच प्रतिशत वृद्धि हुई
There Has Been A 5% Increase In The Number Of The Unemployed.
अब राह देखने में कोई मतलब नहीं
There IS No Sense/Use To Waiting Now.
सभा में कितने लोग थे
How Many People There At The Meeting.
स्टेशन के पास कोई होटल है
There Are Many Hotels Near The Station.
हालत में थोडा सुधार हुआ है
There Has Been A Slight Improvement In The Situation.
दुकान के बाहर बहुत लम्बी लाइन थी
There Was A Long Queue Outside The Shop.
इस पाठशाला में अनुशासन नहीं है
There Is No Discipline In This School.
इस विषय पर बहुत चर्चा हो रही है
There Has Been A Lot Of Discussion On This Subject.
उसने जो कहा क्या उसमें कुछ सच्चाई है
Is There Any Truth In What He Said.
धुम्रपान और फेफड़ो के कैंसर में सीधा संबंध है
There Is A Direct Connection Between Smoking And Lung Cancer.
क्या यहाँ से सीधे दिल्ली जाने वाली ट्रेन है
Is There Any Bus To Delhi From Here.
आज पतंग उड़ाने के लिए प्रयाप्त हवा नहीं है
There Is No Sufficient/Enough Wind To Fly A Kite Today.
टीवी के कई सारे नुकसानदायक परिणाम है
There Are So Many Harmful Effects Of The Television.
उनके घर धुल का एक कण भी नहीं है
There Is Not A Speck Of Dust In Their House.
क्या जिसे अंग्रेजी आती हो ऐसा यहाँ कोई है
Is There Anyone Here Who Knows English.
There के वाक्य में आवश्कतानुसार सहायक क्रिया का प्रयोग किया जा सकता है , उदाहरण :-
कक्षा में अनुशासन होनी चाहिए
There Should Be A Discipline In The Class.
इस बारे में कोई संदेह नहीं हो सकता
There Can Be No Doubt About This.
वह नहीं आया, उसका कोई कारण हो सकता है
There May Be Some Reason That He Didn’t Come.
There का प्रयोग प्रमुखता से Be इस क्रिया के साथ होता है, लेकिन अन्य कुछ क्रियाओं के साथ भी There का कभी कभी प्रयोग होता है, There का यह प्रयोग थोडा औपचारिक समझा जाता है
बहुत कुछ करना बाकी है
There Remains A Lot To Be Done.
चिंता करने जैसा कुछ भी दिखाई नहीं देता है
There Seems Nothing To Worry About.
एक समय आएगा जब तुम्हे पश्चाताप होगा
There Will Come A Day When You Will Repent.
हालत में कुछ सुधार नहीं दिखा
There Seemed No Improvement In The Situation.