PERFECT TENSE पूर्ण वर्तमानकाल
पूर्ण वर्तमानकाल के हिंदी वाक्यों में क्रिया के बाद में चूका है, चुकी है, चुके हैं आते हैं, या क्रिया के अंत में या, ई,ए ऐसे अक्षर के बाद में हैं,है,हूँ ये शब्द आते हैं जैसे - वह आया है, वे आए, तुम आए हो , मैं समझ गया हूँ.
रचना :- कर्ता + Have/Has+ क्रिया का तीसरा रूप
Have/Has में अंतर :-
एकवचन शब्द के साथ Has का प्रयोग होता है .
परन्तु I और You के साथ (एकवचन होने पर भी ) Have आता है.
बहुवचन शब्दों के साथ Have आता है
इसका अर्थ यह है कि He, She, It, Ram के साथ Has,I और You के साथ Have, और We, They, People आदि के साथ Have आता है .
वह आया है
He Has Come. (Come 1st Form, Came 2nd Form, Come 3rd Form)
वे आए हैं
They Have Come.
मैं आया हूँ
I Have Come.
मैंने यह किताब पढ़ी
I Have Read. ( Read 1st Form, Read 2nd Form, Read 3rd Form)