PAST PERFECT TENSE पूर्ण भूतकाल
एक वाक्य देखें :-
" हरी मेरे पास दोपहर दो बजे बजे आया, मैंने उसे आने के लिए सुबह दस बजे फोन किया था "
यदि यह वाक्य आप शाम 6 बजे बोल रहे हो तो दोपहर के दो बजे यह समय भूतकाल का हुआ .
मैंने उसे सुबह दस बजे कॉल किया था यह पूर्ण भूतकाल का वाक्य है .
पहचान:- क्रिया के अंत में आ, ई,ए ये अक्षर तथा क्रिया के बाद था, थी, थे ये शब्द ( यानी वाक्य के अंत में या था, आ था, ए थे)
मैंने उसे सुबह दस बजे फोन किया था I Had Called Him At 10 In The Morning.
वह आया था He Had Come.
वे यहाँ आए थे They Had Come Here.
मैं वहां गया था I Had Gone There.
मैंने उसे बताया था I Had Told Him.
हम आठ लोग वहां गए थे We Had Gone There There.
वह मुझे भूल गया था He Had Forgotten Me.
उसने मुझे जाने की सलाह दी थी He Had Advised Me To Go There.