PAST PERFECT CONTINUOUS TENSE पूर्ण निरंतर काल
पहचान:- साधारणत: वाक्यों के अंत में ता आ रहा था, टी आ रही थी, ते आ रहे थे, परन्तु स्थिति अनुसार यदि अर्थ स्पष्ट हो तो वाक्य के अंत में सिर्फ रहा था, रही थी, रहे थे इतना भी आ सकता है
वह वहां दस साल से रह रहा था
He Had Been Living There For 10 Years.
मैं शाम को खाली था, परन्तु मैं दिनभर काम कर रहा था
I Was Free In The Evening, But I Had Been Working The Whole Day.
बर्फ दिनभर से लगातार गिरती आ रही थी
The Snow Had Been Falling Continuously All Day.
काफी लम्बे समय से मुझे ऐसी किताब चाहिए थी
I Had Been Wanting Such A Book For A Long Time.