FUTURE CONTINUOUS TENSE अपूर्ण भविष्यकाल
" मैं कल इस किताब को पढ़ रहा हूँगा "
अपूर्ण भविष्यकाल के इस वाक्य से इस काल का प्रयोग इस प्रकार समझ में आता है :-
भविष्य में किसी समय पर कोई और क्रिया जारी रहेगी यह व्यक्त करने के लिए इस काल का प्रयोग होता है
क्रिया शुरू रहने की संभावना वक्त करने के लिए इस काल का प्रयोग लाया जा सकता है , जैसे - वह तुम्हारा इन्तजार कर रहा होगा .
अपूर्ण भविष्यकाल की पहचान :- ( वाक्य के अंत में रहा होगा उसके बाद होगा ऐसे शब्द )
रचना : - कर्ता +; :Will Be + क्रिया का ing रूप
उदाहरण :-
वह आ रहा होगा
He Will Be Coming.
वह पढाई कर रहा होगा
He Will Be Reading.
मैं कल इस वक्त पढ़ रहा हूँगा
I Will Be Reading This Time Tomorrow.
आप जल्दी अंग्रेजी बोल रहे होंगे
You Will Be Speaking English Very Soon.
वह टीवी देख रहा होगा
You Will Be Watching TV.
वह जा रहा होगा
He Will Be Going.
वह हंस रहा होगा
He Will Be Laughing.
वह पेड़ो को पानी दे रहा होगा
He Will Be Watering The Plants.