top of page

CONTINUOUS TENSE अपूर्ण काल


Continuous Tense अपूर्ण काल

कोई क्रिया जारी है यह अर्थ व्यक्त करने के लिए इस काल का प्रयोग होता है

क्रिया जारी है का अर्थ है की वाक्य कहते वक्त वह क्रिया चल रही है , जैसे - मैं समाचार पत्र पढ़ रहा हूँ , अर्थात इस वक्त पढ़ रहा है .

इस काल की पहचान :- क्रिया के अंत में रहा है , रहे है उसके बाद हूँ , हैं ,है ( अर्थात वाक्य के अंत में रहा है , रहा हूँ , रहे हैं )

* उदाहरण देखने से पहले am/is/are का फर्क देख लीजिये ..

i के साथ am का प्रयोग किया जाता है

I के अलावा अन्य किसी भी एकवचन शब्द के साथ is आता है

बहुवचन और You के साथ हमेशा are का प्रयोग होता है

मैं जा रहा हूँ I Am Going.

वह जा रहा है He is Going.

मैं आ रहा हूँ I Am Coming.

दिवाली आ रही है Diwali Is Coming.

Recent Posts
bottom of page