SIMPLE PAST TENSE ( सामान्य भूतकाल )
'' बस छुट गयी, सूर्य निकला , घंटी बजी , या मैंने उसकी मदद की , या मैंने उसे थप्पड़ मारा '' ऐसा जब आप कहते हैं , तब आप सामान्य भूतकाल के वाक्य बोलते हैं , इन वाक्यों में क्या किया या क्या हुआ यह बताया गया है :-
'' भूतकाल में (किसी निश्चित समय पर ) कोई क्रिया हुई या कोई घटना घटी यह बताने के लिए इस काल का का प्रयोग होता है "
सामान्य भूतकाल के वाक्य के अंत में या, यी , ये शब्द अथवा आ , ई , ए अक्षर आते हैं
रचना : - कर्ता + क्रिया का दूसरा रूप
नोट :- कर्ता सिर्फ सजीव शब्द ही नहीं होता है , व्याकरण में निर्जीव शब्द भी करता हो सकता है , जैसे - कक्षा शुरू हो गयी ,बस छुट गयी , घंटी बजी , सूर्य निकला इन वाक्यों में कक्षा , बस , घंटी और सूर्य कर्ता है .
अब निम्न वाक्यों का अध्ययन करें : -
वह आया ( आना का अर्थ है Come , Come का दूसरा रूप है Came )
He Came ( कर्ता + क्रिया का दूसरा रूप )
वह गया
He Went
वह बोला
He Said
वह हँसा
He Laughed
सूर्य निकला
The Sun Rose.
सूर्य डूबा
The Sun Set.
घंटी बजी
The Bell Rang.
कक्षा प्रारंभ हुई
The Class Started.
कक्षा खत्म हुई .
The Class Finished.
उसने पत्र फाड़ डाला ( फाड़ना = Tear Up )
He Tore Up The Letter.
उसे गुस्सा आया ( गुस्सा आना = Get Angry)
He Got Angry.
वह गुस्से से चिल्लाया
He Shuted Angrily.
आज सुबह मैं 4 बजे उठा
I Got Up At 4 AM Today.
उनका पिछले सप्ताह विवाह हुआ ( शादी होना = Get Married )
They Got Married Last Week.
उसने मुझसे पूछा
He Asked Me.
मैंने यह अनुभव से सीखा
I Learnt This From Experince.
उसकी ऑंखें आंसूओं से भर गई
His Eyes Filled With Tears.
मैंने मोमबत्ती बुझाई ( बुझाना = Blow Out )
I Blew Out The Candle.
मुझे यह नौकरी संयोग से मिली
I Got This Job By Chance.
बैठक दो घंटे चली
The Meeting Lasted Two Hours.
वह शांत रहा
He Kept/Remained Silent.