SIMPLE PAST TENSE PART-2
अबतक हमने देखा कि सामान्य काल के वाक्यों में क्रिया के अंत में साधारणत: या , यी, ये , आ , ई , ए अक्षर होते हैं , लेकिन आया , गया , खाया , पीया , लिखा , पढ़ा , उठा , बैठा न होने पर भी वाक्य सामान्य भूतकाल के हो सकते हैं , कुछ उदाहरण देखिए : -
लगभग 500 विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे .
About 500 Students Attended The Programme.
वह निश्चित ही प्रथम पुरुस्कार के योग्य था
He Certainly Deserved The First Prize. ( पुरुस्कार = Prize , कीमत = Price)
उसे इस बारे में मालुम था
He Knew About it.
उसे मेरी सलाह चाहिए थी
He Wanted My Advice. ( सलाह क्रिया = Advice , सलाह संज्ञा = Advise)
उसे कुछ और पैसों की जरूरत थी
He Needed Some More Money.
मुझे आपके पिताजी से मिलने की ईच्छा थी
He Wanted To Meet Your Father.
'' भूतकाल में अक्सर होने वाली क्रियाएँ अथवा किसी की भूतकाल की कोई आदत व्यक्त करने के लिए भी इस काल का प्रयोग होता है ''
वह हमेशा डायरी और पेन साथ ले जाता था
He Always Carried A Dairy And Pen With Him.
वह हमेशा काले कपड़े पहनता था
He Always Wore Black Clothes.
वे साथ रहते , साथ खेलते व् साथ काम करते थे
They Lived Together , Ate Together And Worked Together.
वे रोज रात बच्चे को गा कर सुलाती थी
She Sang Her Baby To Sleep Every Night.