काल , तथा उनके प्रयोग
काल के तीन प्रकार होते हैं :-
1) Present Tense वर्तमान काल
2) Past Tense भूतकाल
3) Future Tense भविष्यकाल
एक ही काल में अलग अलग प्रकार की क्रियाएँ होती है , इसीलिए इन तीन मुख्य कालो क उपप्रकार बने है , प्रत्येक काल के चार उपप्रकार होते हैं , उनके नाम इस प्रकार हैं :-
1) Simple Tense सामान्य काल
2) Continuous Tense अपूर्ण काल ( लगातार होने वाली क्रिया )
3) Perfect Tense पूर्ण काल ( जो क्रिया हो चुकी है )
4) Perfect Continuous पूर्ण निरंतर काल
SIMPLE PRESENT TENSE
1) Simple Present Tense ( सामान्य वर्तमान काल )
'' कोई शाश्वत सत्य ,किसी की ( वर्तमानकाल की ) आदत या हमेशा होने वाली कोई क्रिया व्यक्त करने के लिए सामान्य काल का प्रयोग होता है.
जैसे :-
1- सूर्य पूर्व में उगता है
The Sun Rises In East.
2- हरी झूठ बोलता है
Hari Lie ( Lie = झूठ बोलना )
3- रमेश अमेरिका में रहता है
Rames Lives In America.
4- वह सुबह जल्दी उठता है
He Gets Up Early In The Morning ( Get = उठना , होना )
5- वे रोज 16 घंटे काम करते हैं
They Work 16 Hours Daily.
6- कुत्ते भौंकते हैं
The Dogs Bark.
जिस किसी वाक्य के अंत में - ता है , ते हैं , ती है , इनमे से कोई भी अन्तिम शब्द हो तो वह वाक्य सामान्य वर्तमान काल होगा .
अबतक सीखी हुई जानकारी एक बार संक्षेप में -
सामान्य वर्तमान काल का उपयोग - हमेशा की क्रिया व्यक्त करने के लिए
हिंदी वाक्य की पहचान - वाक्य के अंत में ता है , ते हैं , ती हैं
इस काल की रचना - कर्ता + क्रिया का पहला रूप
1- मैं जाता हूँ.
I + Go
कर्ता + क्रिया
2- मैं उसके घर जाता हूँ
- I Go His Home/Apartment/Abode.
3- मैं वहाँ जाता हूँ
- I Go There.
4- मैं वहाँ हर रोज जाता हूँ
- I Go There Everyday.
5- मैं रोज 10 घंटे काम करता हूँ
- I Work 10 Hour Daily.
6- वे हर दिन यहाँ आते हैं
- They Come Everyday.
7- तुम खुश दिखते हो
- You Look Happy.
8- तुम इस कपडो अच्छे दिखते हो
- You Look Nice In This Dress/Garment/Cloth.
* उपरोक्त किसी भी वाक्य में S नहीं लगा है , अब अगले वाक्य में देखें
1)- वह यहाँ आता है
- He Comes Here.
2)- वह खुश दिखता है
- He Looks Happy.
3)- वह अमरीका में रहता है
- He Lives In America.
4)- सूर्य पूर्व में उगता है
- The Sun Rises In The East.
5)- सूर्य पश्चिम में डूबता है
- The Sun Sets In The West.
*उपरोक्त सभी वाक्य में क्रिया के अंत में S लगा हुआ है , अब हमें ये जानना है कि कब S लगाया जाता है और किस परिस्थिति में नहीं .
* कर्ता एकवचन ( जब करने वाला एक ही हो ) हो तो क्रिया में ( S ) लगाते हैं , जैसे -
वह आता है
- He Comes
वह खेलता है
- He Plays
वह हँसता है
- He Laughs.
* और अगर कर्ता बहुवचन ( जब करने वाला दो या दो से अधिक हों ) तो क्रिया में (S) नहीं लगता है , जैसे -
वे आते हैं
- They Come.
वे खेलते हैं
- They Play.
वे हँसते हैं
- They Laugh.
* ध्यान रहे !! I और You इन दोनों के एक वचन होने के बावजूद भी क्रिया में ( S ) नहीं लगाया जाता है, जैसे -
मैं तुम्हे पसंद करता हूँ
- I Like You.
मैं हँसता हूँ
- I Laugh.
मैं खेलता हूँ
- I Play
तुम आते हो
- You Come.
तुम हँसते हो
- You Laugh.
तुम खेलते हो
- You Play.
* सब समझ में आ ही गया होगा की I और You एकवचन होने के बावजूद क्रिया के अंत में ( S ) नहीं लगाए जाते हैं और कर्ता बहुवचन हो तब भी क्रिया के अंत में ( S ) नहीं लगाए जाते हैं .
स्पेल्लिंग के बारे में
क्रिया में S लगाते वक्त क्रिया के आखिरी अक्षर यदि O,S,X,Sh,Ch हों तो S लगाने के बजाए es लगाएं , जैसे -
Go - Goes.
Tax - Taxes.
Watch - Watches.
Pass - Passess.
Wash - Washes.
Touch - Touches.
क्रिया के आखिर में यदि Y हो तो Y के आगे I कर के आगे es लगाएं , जैसे -
Try - Tries.
Study - Studies.
Carry - Carries.
परन्तु Y के पहले अगर स्वर हो ( A,E,I,O,U) तो I नहीं किया जाता , तब सिर्फ S लगाएं , जैसे -
Play - Plays
Obey - Obeys
Buy - Buys.
अब सीखी हुई बातों को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित उदाहरण का अध्ययन करें .
कुत्ते भौंकते हैं ( बहुवचन होने के कारण क्रिया के अंत में s नहीं लगाया है )
Dogs Bark.
कुत्ता भौंकता है ( एकवचन होने के कारण क्रिया के आखिर में s लगाया गया है )
A Dog Barks.
सूर्य चमकता है
The Sun Rises.
तारे चमकते हैं
The Stars Twinkle.
मुझे लगता है
I Think.
तुम्हे लगता है
You Think.
उसे लगता है
He Think.
उन्हें लगता है
They Think.
मैं झूठ बोलता हूँ
I Lie. ( झूठ बोलना इस शब्दयुग्म में बोलने के लिए अंग्रेजी में Speak या Talk का प्रयोग नहीं होता है , झूठ बोलना = Lie )
वे झूठ बोलते हैं
They Lie.
मैं मेरी गलती मानता हूँ ( मानना = Admit )
I Admit My Mistake.
मैं स्कूल साइकिल से जाता हूँ
I Go To School By Bycle.
मैं रोज एक अंग्रेजी क्लास में जाता हूँ
I Go To An English Class Every Day.
मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूँ ( Consider =खुद को या किसी और को कुछ समझना )
I Consider Myself Lucky.
पक्षी घोंसला बनाते हैं
Birds Build Nests.
कौवे काँव काँव करते हैं (काँव - काँव करना = Caw )
Crows Caw.
लोगों को छोटा भाषण पसंद आता है
People Like A Short Speech.
कुछ जानवर रात में शिकार करते हैं
Some Animal Hunt At Night.
दुकाने रात को 9 बजे बंद है
Shops Shut At 9 P.m.
हमारी दूकान सुबह 9 बजे खुलती है
Our Shop Opens At 9 Am.