top of page

FUTURE PERFECT TENSE पूर्ण भविष्यकाल


FUTURE PERFECT TENSE पूर्ण भविष्यकाल

क्रिया हो गई होगी ऐसी संभावना व्यक्त करने के लिए भी इस काल का प्रयोग हो सकता है, जैसे – वह अब तक घर पहुँच गया होगा

इस काल की पहचान :- क्रिया के अंत में आ, ई, ए ये अक्षर और वाक्य के अंत में होगा, होगी, हूँगा ये शब्द (अर्थात वाक्य के अंत में या होगा, आ होगा)

रचना :- कर्ता + Will Have + क्रिया का तीसरा रूप

बस छूट गयी होगी

The Bus Will Have Left.

वह अब तक घर पहुँच गया होगा

He Will Have Reached/Got Home By Now.

इस महीने के अंत तक मैं यह पुस्तक पढ़ चूका हूँगा

I Will Have Finished This Book By The End Of The Month.

मेरी परीक्षा 15 मार्च तक समाप्त हो चुकी होगी

My Examination Will Have Finished Till The 15th Of March.

उसने यह खबर सुनी होगी

He Will Have Heard This News.

उसने अगले हफ्ते के अंत तक एक हजार रुपयों की बचत किया होगा

He Will Have Saved Rs.1000 By The End Of Next Month.

Recent Posts
bottom of page